हिंसा में दंगाईयों के निशाने पर थे स्कूल, छात्रों के जरुरी कागज आग में खाक, देखें ब्रजपुरी से ग्राउंड रिपोर्ट

2020-04-29 4

दिल्ली में हुई हिंसा में दंगाईयों ने इंसानियत को तार तार कर दिया. नॉर्थ ईस्ट के कई स्कूलों को उपद्रवियों ने न सिर्फ निशाना बनाया बल्कि उसे आग के हवाले भी कर दिया. नागरिकता विरोध के नाम पर जो लोग कागज नहीं दिखाने का नारा लगा रहे है, दंगाईयों ने छात्रों के दस्तावेजों में ऐसी आग लगाई कि कई छात्रों के पास अब दिखाने के लिए जरुरी कागजात मौजूद नहीं है.
#delhiviolence #documentsburnts #burntschoolscolleges

Videos similaires