बरसाना में शुरु हुआ रंगो का त्योहार, बरसाना के श्रीजी मंदिर में मनाई गई लट्ठमार होली

2020-04-29 1

बरसाना की लड्डूमार होली देश विदेश में प्रसिद्ध है. इसके साथ ही पूरे मथुरा में होली के मौके पर अलग-अलग तरह की होली मनाई जाती है. मथुरा के श्रीजी मंदिर में 4 मार्च को लट्ठमार होली खेली गई. यहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं. देखिए हर्ष चंदवानी के साथ खास रिपोर्ट.

Videos similaires