प्रयागराज: वकीलों की लगातार हत्या मामले में हड़ताल में शामिल हुए 3.5 लाख वकील, विधानसभा घेराव का ऐलान

2020-04-29 3

यूपी में वकीलों की लगातार हो रही हत्या और उनके साथ मारपीट से नाराज वकील एक दिन की हड़ताल पर है. यूपी बार काउंसिल ने ये हड़ताल बुलाई जिसमें प्रदेश भर के करीब साढ़े 3 लाख वकील शामिल हुए. प्रयागराज में वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वकीलों को सुरक्षा देने की मांग की.
#prayagraj #lawyersstrike #advocatesdeaths