सपा सरकार में 2016 में की गई जल निगम की भर्तियों को योगी सरकार ने रद्द करने का फैसला किया है. इनमें 853 जेई और 355 लिपिक की भर्ती रद्द की गई है. इन सभी की भर्ती तब हुई थी जब आजम मंत्री होने के साथ-साथ जल निगम के अध्यक्ष भी थे. देखिए इस मामले पर सबसे बड़ा मुद्दा में बहस.