Delhi Violence: दिल्ली दंगे का 'पोस्टर ब्यॉय' गिरफ्तार, देखिए इस TikTok स्टार की पूरी कहानी

2020-04-29 1

दिल्ली हिंसा Delhi Violence के दौरान पुलिस वाले पर रिवॉल्&zwjवर तानने वाले शाहरुख Shahrukh को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहरुख को मंगलावर को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि शाहरुख ने तैश में आकर गोलियां चलाई थीं. उसके पिता का क्रिमिनल रिकार्ड है, लेकिन शाहरुख का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है.

Videos similaires