Khoj Khabar : भड़काऊ भाषण पर तेरा-मेरा कब तक जारी रहेगा, देखिए बड़ी बहस (पार्ट-2)

2020-04-29 10

खोज खबर में आज देखिए कि आखिर भड़काऊ भाषणों पर इसका उसका कब तक चलता रहेगा. कब कोई किसी भड़काऊ भाषण का विरोध नहीं करेगा. सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोलने वाले हर्ष मंदर से अब अदालत ने जवाब तलब किया है. इसके साथ ही ताहिर हुसैन का नाम 2 FIR में आ गया है. वहीं अलीगढ़ में महिलाओं ने कहा है कि उनके घर वाले जबरन उन्हें धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहते हैं. इन सभी मुद्दों पर दीपक चौरसिया ने न्यूज स्टेटन्यूज नेशन के साथ जुड़े मेहमानों से चर्चा की.

Videos similaires