दिल्ली दंगे का मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन अब से थोड़ी देर बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करेगा. काफी दिनों से दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी. उसे न पकड़ पाने को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल भी उठ रहे थे. ताहिर हुसैन ने सरेंडर करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'पुलिस ने मुझे घर से रेस्क्यू किया था. मैंने डंडे से उपद्रवियों को भगाने की कोशिश की. मैं दुष्प्रचार से डर गया था. सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ दु्ष्प्रचार हुआ. मैंने बार-बार पुलिस को कॉल किया. मैं लगातार दिल्ली में ही छिपा रहा, मुझ पर गलत आरोप लगाए गए. अगर मेरा नारको टेस्ट किया गया तो भी मैं उसके लिए तैयार हूं. ताहिर हुसैन ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुझे साजिश के तहत फंसा रही है.'
#Coronavirus #WHO #DrHarshvardhansingh