Holi 2020: यहां चिता की भस्म से खेली जाती है होली, देखें अनोखी तस्वीरें

2020-04-29 5

होली कहने को तो हिंदुओं का त्योहार है लेकिन इसके रंग में हर एक धर्म नजर आता है. आखिरकार ऐसा हो भी क्यों न, जिंदगी में रंग किसे नहीं पसंद है. जितने रंगों से होली खेली जाती है उतने ही नाम से इस देश-दुनिया में जाना जाता है. कहीं होली को फागुन कहा जाता है तो कहीं इसे रंगपंचमी के रूप में मनाया जाता है. तो आज हम आपको होली की इसी विशेषता के बारें में बताने जा रहे है कि आखिर इसे कहां कैसे और किस नाम से मनाया जाता है. वहीं बता दें कि इस साल होली का त्योहार 10 मार्च 2020 यानि कि मंगलवार को मनाया जाएगा. 
#Holi2020 #Varanasiholi #Mathuraholi

Videos similaires