Holi 2020: देखिए वृंदावन और बरसाने में होली के रंग

2020-04-29 3

रंगों का त्योहार होली (Holi) सोमवार की रात होलिका दहन के साथ शुरू हो गया. पूरे देश भर में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में होलिका दहन किया गया. देश के कोने-कोने में लोगों ने धूमधाम से होलिका दहन किया. मंगलवार यानी आज रंग-गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा. चलिए पहले देखते हैं होलिका के अलग-अलग रंगों की तस्वीर.
#Holi2020 #Brijkiholi #vrindavankiholi