Uttarakhand: जनरल-OBC कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर

2020-04-29 1

उत्तराखंड (Uttarakhand) में करीब डेढ़ लाख से अधिक जनरल-ओबीसी कर्मचारी सोमवार यानी आज से बेमियादी हड़ताल पर बैठ गए हैं. कर्मचारी दफ्तरों में ताला लगाकर परेड ग्राउंड (Prade Ground) पहुंचे. ग्राउंड में कर्मचारियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. वहीं सरकार की ओर से नो वर्क नो पे का आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों में आक्रोश और बढ़ गया है. हड़ताल की वजह से सचिवालय समेत तमाम राजकीय विभागों में आज से कामकाज ठप रहेगा
#Uttarakhand #OBCstrike #PradeGround