Yes Bank: राणा पर CBI का शिकंजा, मुंबई समेत कई ठिकानों पर रेड जारी

2020-04-29 1

यस बैंक (Yes Bank) मामले में जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब सीबीआई (CBI) ने कई जगहों पर छापे मारे हैं. CBI ने दिल्ली और मुंबई में आज (सोमवार) सुबह कुछ जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान CBI द्वारा DHFL से जुड़े कई महत्वपूर्ण जगहों की भी छानबीन की गई. CBI ने राणा कपूर, DHFL, RKW डेवलेपर्स और DUVP से जुड़े जगहों पर छापेमारी की है. CBI ने मुंबई में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है.

Videos similaires