IPL|Chennai Super Kings|MS Dhoni|Australia|Justin Langer|description- 29 मार्च से शुरू हो रहे IPL के 13वें सीजन के लिए 3 बार की चैंपियन Chennai Super Kings की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सीएसके के खिलाड़ी Chennai के Chepauk में जमकर पसीना बहा रहे हैं. IPL 2020 में सभी की निगाहें चेन्नई के कप्तान MS Dhoni पर होंगी. धोनी करीब 8 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. इसी बीच Australia क्रिकेट टीम के कोच Justin Langer ने धोनी की जमकर तारीफ की है.
#IPL2020 #Dhoni #JustinLanger