Delhi Violence: हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

2020-04-29 0

दिल्‍ली हिंसा (Delhi Police) में शहीद हेड कांस्‍टेबल रतनलाल की हत्‍या के मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्‍ली पुलिस की एसआईटी ने 7 आरोपियों को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपियों के नाम सलीम मालिक (38), जलालुद्दीन (33), अय्यूब (35), आरिफ (27), युनूस (34), दानिश (23), सलीम खान (46) हैं. दिल्‍ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को हेड कांस्टेबल रतनलाल (Ratanlal) शहीद हो गए थे. चार अन्‍य लोगों की भी मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए थे. हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) सहायक पुलिस आयुक्त, गोकलपुरी के कार्यालय से जुड़े हुए थे
#DelhiPolice #Headconstableratanlal #Delhiviolence

Videos similaires