Sensex Open Today 28 Feb 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. नवंबर 2016 के बाद शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि शेयर बाजार में लगातार छठें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट है. शुक्रवार 28 फरवरी 2020 को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स Sensex 658.19 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,087.47 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी Nifty 251.3 प्वाइंट की तेज गिरावट के साथ 11,382 के स्तर पर खुला है
#Sensex #Nifty #SensexOpenToday28Feb2020