Lakh Take Ki Baat : कोरोना की दहशत आस्था पर भारी पड़ रही है!

2020-04-29 2

कोरोना वायरस ने पूरे देश में दहशत फैला रखी है. हाल यह है कि देश के कई बड़े मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है. दिक्कत को देखते हुए भक्त खुद ही मंदिरों में ज्यादा संख्या में नहीं जा रहे हैं. ताकि भीड़ न इकट्ठी हो. आइए देखते हैं लाख-टके की बात में खास रिपोर्ट.