CAA Protest: जाफराबाद से 20 प्रदर्शनकारी हिरासत में, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2020-04-29 0

मंगलवार को शाहीन बाग खाली कराने के दौरान विरोध करने उतरे 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान सुरक्षाबलों की 25 कंपनियां तैनात थीं. वहीं शाहीन बाग के बाद जाफराबाद में प्रदर्शन पर बैठे लोगों को भी हटा दिया गया है. पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है
#CAAProtest #ShahinBagprotest #JafrabadProtest