प्रदेश के चार जिलों जबलपुर, रीवा, सिवनी और नरसिंहपुर को शनिवार से लॉकडाउन कर दिया गया था. बता दें कोरोना की वजह से शाजापुर में भी धारा 144 लागू कर जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस का पहला मामला आया था. इस दिन चार लोग जबलपुर शहर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए, जिनमें दुबई से लौटे एक परिवार के तीन सदस्य और जर्मनी से वापस आए एक व्यक्ति शामिल हैं. इन चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज कराया जा रहा है. इसके बाद जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जबलपुर शहर के सभी बाजार बंद करने के आदेश दिए
#MadhyaPradesh #Shajapur #Coronavirus