Corona virus : शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को हटाकर कराया गया धरना स्थल खाली

2020-04-29 0

आखिरकार मंगलवार को शाहीन बाग (Shaheen Bagh) खाली करा लिया गया. शाहीन बाग को खाली कराने में 100 दिन लग गए. कोरोना वायरस (Corona Virus) नहीं आता तो पता नहीं शाहीन बाग का प्रदर्शन और कितने दिनों तक चलता. प्रदर्शनस्थल खाली कराने के सारे प्रयास फेल हो गए थे. शाहीन बाग को खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकारों की टीम भेजी. कई दौर की बातचीत हुई फिर भी यह खाली नहीं हुआ. नागिरकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में धरनास्‍थल पर महिलाओं और बच्चों को बैठाया गया था. मंगलवार को शाहीन बाग खाली कराने के दौरान विरोध करने उतरे 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान सुरक्षाबलों की 25 कंपनियां तैनात थीं.लिया है
#CAAProtest #ShahinBagprotest #JafrabadProtest

Videos similaires