Corona virus : कोरोना पर यह दवाइयां करेंगी काम, देखें डॉ. संजीव चौबे का Exclusive Interview

2020-04-29 21

घातक कोरोना वायरस का मुकाबला करने के तौर-तरीके ढूंढने में दुनियाभर के वैज्ञानिकों के जुट जाने के बीच चीन ने इसके टीके के लिए क्लीनिकल ट्रायल का पहला चरण शुरू किया है. रिकार्ड से यह पता चला है. यह परीक्षण ऐसे वक्त शुरू हुआ है जब अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने सिएटल में संभावित टीके का परीक्षण किया है. वहीं चाइना से डॉक्टर संजीव आपको बताएंगे कि कैसे इस महामारी से निपटा जाए 
#CoronaVirus #China #Drsanjeevchaubey