भारत में कोरोना के कहर के देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में सभी को घर से निकलने की मनाही है. वहीं घर बैठे आपके बच्चों की पढ़ाई पर प्रभावित हो रही है. आज हम आपको बताते हैं कि घर बैठकर भी आपके बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं Extra Marks जैसे Digital Education Platform आपके बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने देगा.
#CoronaVirus #EXtraMarks #DigitalEducationPlatform