Breaking: 3 महीने तक टाली जाएंगी EMI- RBI

2020-04-29 1

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों (Repo Rate) को 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है. आरबीआई ने जनता के लिए बड़ी राहत करते हुए बैंकों से तीन महीने तक EMI में राहत देने की भी अपील की है। 
#RBI #RepoRate #EMI

Free Traffic Exchange