कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सरकार ने जहां एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन कर रखा है तो वहीं दूसरी तरफ हालात ऐसे हैं कि लोग हजारों की तादाद में अपने घरों को लौट रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. इस हालात से निपटने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.