देशभर में लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को मजदूरों का पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सबसे बुरा हाल दिल्ली-एनसीआर है, जहां मजदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने-अपने गांव जाने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं. इसके साथ ही देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों से भी लोगों का पलायन इसी तरह जारी है. चाहे वो कानपुर हो, सोनीपत हो या फिर कोई और शहर.