पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की तादाद रविवार को बढ़कर 1571 हो गई. दूसरी ओर सरकार ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है और लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराने के लिए देश भर में सेना की तैनाती की गई है. स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने अपनी दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की वजह से पाकिस्तान (Pakistan) में वायरस का प्रकोप काबू में है. उन्होंने हालांकि कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,106 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 13,324 हो गई है.
#CoronaVirus #COVID19 #Lockdown