कोरोना से लड़ाई में हर कोई अपने-अपने स्तर पर भूमिका निभा रहा है. अपने अपने घरों में रहकर देश के लोग भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए बने पीएम केयर्स में लोग दिल खोल कर दान कर रहे हैं. कई बड़े-बड़े सितारों के साथ ही तमाम लोगों ने इस लड़ाई में अपना योगदान दिया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा ने भी 51 लाख रुपये दान किया है. उन्होंने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा.