दिल्ली में आयोजित इस्लामिक सम्मेलन (तब्लीग जमात) में भाग लेने वाले 36 लोगों की भोपाल में तलाश की जा रही है. वहीं देवास में 7 लोगों के मिलने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य के 107 लोगों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. वहीं पशासन ने कुछ लोगों को विभिन्न मस्जिदों में क्वारंटाइन कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) द्वारा मंगलवार को भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक को जारी निर्देश में कहा गया है कि हाल ही में यहां के कई लोग दिल्ली के निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित तब्लीग मकरज में गए थे. उनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, इसलिए भोपाल से वहां गए कार्यकर्ताओं के संक्रमित होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
#Shivrajsinghchauhan #CoronaVirus #Covid19