छत्तीसगढ़ के कोरबा में विदेश से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. कोरबा की जिलाधिकारी किरण कौशल ने मंगलवार को बताया कि शहर के 22 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कौशल ने बताया कि युवक लंदन में पढ़ाई करता है. वह इस महीने की 18 तारीख को लंदन से मुंबई होते हुए रायपुर पहुंचा था तब से वह घर पर आइसोलेशन में था. जब उसे खांसी सर्दी की शिकायत हुई तब उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया.
#Chhattisgarh #CoronaVirus #Covid19