मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेके रोड स्थित गर्ल्स हॉस्टल में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने अचानक पहुंचकर सभी का हाल चाल लिया. बता दें लॉकडाउन के समय में कुछ लड़कियों समेत वॉर्डन में रुके हुए हैं. बताया गया कि सभी लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पायी हैं. शिवराज ने उन लड़कियों से बात की. उनसे कहा हिम्मत से रहो बेटी, यहां मामा हैं. हम बेटियों से मिलने आए हैं ताकि बेटियां परेशान ना हों. हर परिस्थिति में हम आपके साथ हैं. खुश रहो. शिवराज ने लड़कियों को हिम्मत दिलायी कि बस थोड़े दिन की बात हैं. फिर हम कोरोना के खिलाफ जारी ये जंग जीत जाएंगे.
#Shivrajsinghchauhan #CoronaVirus #Covid19