Coronavirus : तबलीगी जमात के मौलाना साद का वीडियो वायरल, कहा खुद को किया क्वारनटाइन

2020-04-29 3

निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात के मौलाना साद एक वीडियो सामने आया है. जिसमे मौलाना खुद को क्वारनटाइन करने की बात कर रहे हैं. बता दें निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात प्रबंधन (Tablighi Jamat Management) के खिलाफ मामला दर्ज होते ही मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की चाल तेज हो गयी. मामले की जांच भले ही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही हो, मगर एफआईआर दर्ज होती ही जिलों की भी पुलिस हरकत में आ गयी. जिला पुलिस को डर यह सता रहा है कि, जिस थाने के इलाके में तबलीगी जमात से जुड़े लोग पकड़े जायेंगे, उस थानेदार की नौकरी भी दांव पर लग सकती है. लिहाजा क्राइम ब्रांच छापे मारी शुरू करती उससे पहले ही थाने की पुलिस काम पर लग गयी.
#Nizamuddin #CoronaVirus #Covid19

Videos similaires