करोना नामक महामारी का प्रकोप समूचे विश्व में छाया

2020-04-29 12

जैसे कि करोना नामक महामारी का प्रकोप समूचे विश्व में छाया है। ऐसे संकट के समय में, नामधारी प्रमुख सतगुरु दलीप सिंह जी की रहनुमाई में समूचे भारत में अनेक तरह की सेवाओं का कार्यक्रम चल रहा है कहीं पर जरूरतमंद और गरीब परिवारों की सेवा, कहीं पुलिस कर्मियों की सेवा में संगत जुटी है। इसके साथ ही आप जी ने समूह संगत को आध्यात्मिक बल देने और करोना नामक महामारी से बचने के लिए एक संदेश भी भेजा है। आओ हम जानते हैं कि इस संदेश के द्वारा उन्होंने सारे जगत को क्या राह दिखाया है। ( प्रधान गुरुतेग बहादुर सेवा सोसाइटी गुरमीत सग्गू दिल्ली)

Videos similaires