लॉक डाउन के दौरान शादी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां पुलिस जांच में जुटी

2020-04-29 9

जिले के मनासा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मालाखेड़ा गांव में गुमशुदा युवती के साथ लॉकडाउन के दौरान शादी करने का मामला सामने आया है। दरसल रामपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बंजारा समाज की युवती 17 अप्रैल की रात को अचानक गायब ही गई। जिसकी शिकायत परिजनों ने रामपुरा थाने में की थी। बाद में परिजनों को पता चला कि समाज के मालाहेड़ा के रहने वाले युवक रायसिंह ने मनासा थाना क्षेत्र के मालाखेड़ा गांव में विवाह कर लिया। जिसकी शिकायत परिजनों ने मनासा थाने में भी की। साक्ष्य के रूप में शादी के फोटो वीडियो भी उपलब्ध करवाए। जिसमे लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुए शादी की गई। इतना ही नही शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।जिन्होंने न तो मास्क लगा रखा था न ही सोशल डिस्टेंसिन का पालन किया। लॉक डाउन के दौरान इस तरह के कार्यक्रम के लिए भी इसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई। लॉक डाउन के नियमों का खुला उल्लंघन किया। कोरोना संक्रमण काल में एक साथ इतने लोगो का जमा होना गंभीर विषय है। मामले पर जिम्मेदारों का कहना है कि वह दोनों ही मामलों की जांच कर रहे हैं और दोषियों पर न्यायोचित कार्रवाई होगी।

Free Traffic Exchange

Videos similaires