video_लॉकडाउन से रोजगार छिना तो चाट ठेला, कबाड़ी व मजदूर भी बन गए सब्जी वाले

2020-04-29 54


गुरैया सब्जी मंडी में निगम के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ी भीड़, 850 फुटकर विक्रेता पंजीयन

छिंदवाड़ा/ एक माह से अधिक समय से चल रहे कोरोना लॉकडाउन से रोजगार छिना तो चाट ठेला, कबाड़ी, फुटपाथी व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर तक सब्जी विक्रेता बन गए। मंगलवार को इन गरीब परिवारों की मजबूरी तब दिखाई दी, जब गुरैया सब्जी मंडी में नगर निगम के कर्मचारियों ने पंजीयन किया। इस दौरान अपेक्षा से अधिक 850 फुटकर विक्रेता पंजीकृत हो गए। इसके बाद भी विक्रेताओं की कतार लगी रही। निगम ने करीब 600 विक्रेताओं को तुरंत नम्बर बैनर दिए गए। शेष विक्रेताओं को जल्द ही पंजीयन नम्बर देने की बात कही गई।

Videos similaires