अधिकारीयों से चर्चा किसीको कोई बाहर निकलने कि कोई रियायत नही

2020-04-29 6

कंटेंटमेंट एरिया मांडली (मोमीनपुरा ) क्षेत्र के निवासी मराठों का वास मार्ग से प्रशासन को ठेंगा दिखाकर बेखौफ आसानी से घुम रहे । इन्हे अपनी जान कि परवाह नही पर दुसरों कि जिंदगी के साथ भी खिलवाड करने सें बाज नही आ रहे। अधिकारीयों से चर्चा किसीको कोई बाहर निकलने कि कोई रियायत नही। फिर भी ये लोग सादो पर बैखोफ घूमते दिखाई दे रहे है।  

Videos similaires