रोके गए प्रवासियों का सीडीओ ने हालचाल जाना

2020-04-29 7

अयोध्या जिले में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने उप जिला अधिकारी बीकापुर के साथ ब्लॉक तथा बीकापुर मुख्यालय के आश्रय स्थल सामूहिक रसोईया में बन रहे भोजन का किया निरीक्षण। आश्रय स्थल पर रोके गए प्रवासियों का हाल चाल जाना।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयेंद्र कुमार, तहसीलदार दिग्विजय सिंह सीएचसी अधीक्षक ए के अंसारी डा0 आलोक कुमार नगर पंचायत के रामतेज कानूनगो रामप्रताप पांडेय,लेखपाल भीमसेन तथा अन्य कई कर्मचारी रहे। मौजूद मीडिया से रूबरू हुए सीडीओ ने सोशल डिस्टेंस और लाकडाउन को लेकर हुई शिकायत हेतु प्रशासन के द्वारा कड़ाई से पालन कराये जाने की बात बताई।आश्रयस्थल व रसोई की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे अधिकारी।

Videos similaires