पालघर मॉब लिंचिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 3 और पुलिसकर्मी निलंबित

2020-04-29 1

पालघर मॉब लिंचिंग मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में अब तीन और पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. इस तरह इस मामले में अब तक 5 पुलिसक्रमी सस्पेंड हो चुके हैं. इससे पहले पालघर हिंसा मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया था. प्राथमिक जांच में दोनों में को हिंसा न रोक पाने का दोषी ठहराया गया था. वहीं ये भी बताया गया था कि अभी कई और लोगों पर गाज गिर सकती है. महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की पीट-पीटकर हत्या (Palghar Mob Lynching Case) कर दी गई थी.
#Palgharmoblynching #maharashtra #saintsmoblynching 

Videos similaires