कोरोना संक्रमित महिला के पुत्र व देवर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी आंद्रा बामसी ने मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। बताते चलें की ओरछा गेट इलाके में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके दो और परिजनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे झांसी में कोरोना संक्रमण के अब कुल 3 मामले हो गए हैं। आपको बताते चले कि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। जिसमें जिलाधिकारी आंध्र बामसी में मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हालात का जायजा लिया। और किसी भी मामले में लापरवाही न बरतने के मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों को निर्देश दिए।