Irrfan Khan का पार्थिव शरीर यारी रोड वर्सोवा कब्रिस्तान पहुंचा, अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग शामिल

2020-04-29 537

Bollywood veteran actor Irrfan Khan did not live in this world. Due to colon infection, he was admitted to a hospital in Mumbai. Since last year, he was undergoing treatment for neuroendocrine tumors. Last week, he was admitted to Kokilaben Hospital in Mumbai due to colon infection. According to reports received on Wednesday, Irrfan Khan has died at the age of 54. Irfan's body is currently in the hospital. After doctors' advice, the body will be taken directly from the hospital to the cemetery. The funeral will take place around 5 pm. According to the reports, he will be buried in the cemetery at Versova, Andheri.

इरफान खान का शव अस्पताल से कब्रिस्तान ले जाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार को लेकर बंदोबस्त कड़ी है और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सभी ऐक्टर और इंडस्ट्री के लोगों को वहां तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। उनके अंतिम यात्रा में केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है। बता दें कि इरफान खान का निधन आज बुधवार 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में हुआ और उन्हें खोने के गम की वजह से पूरे देश में शोक की लहर है। कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस की निगरानी में ऐक्टर के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। उन्हें अंधेरी के यारी रोड, वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया जाने को लैकर तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की खबर है ।

#IrrfanKhanCremation #IrrfanKhanLastRites #IrrfanKhanFuneral

Videos similaires