शामली जनपद के नोडल प्रशासनिक अधिकारी मंडलायुक्त संजय कुमार और पुलिस की नोडल अधिकारी आईजी लक्ष्मी सिंह ने हॉट स्पॉट एरियो, क्वॉरेंटाइन सेंटर व कम्युनिटी किचन में पहुंचकर निरीक्षण किया। हॉटस्पॉट एरियो में तैनात पुलिसकर्मियों को दोनों अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शासन द्वारा नामित जनपद शामली के नोडल प्रशासनिक अधिकारी मंडलायुक्त संजय कुमार और पुलिस की नोडल अधिकारी आईजी लक्ष्मी सिंह बुधवार को कैराना पहुंचे। दोनों नोडल अधिकारियों ने शामली रोड स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान क्वॉरेंटाइन में रह रहें लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ सफाई, सैनिटाइजेशन और बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी मोहल्ला शेखबद्दा स्थित हॉटस्पॉट एरिए में पहुंचे जहां पर ड्यूटी में तैनात महिला व पुरुष कांस्टेबल से दोनों अधिकारियों ने बातचीत की। इस दौरान उन्हें पूरी तरह सतर्कता बरतने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त संजय कुमार ने ड्रोन कैमरे से हॉटस्पॉट एरिया में निगरानी की। हॉटस्पॉट एरिया में होम डिलीवरी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले लोगों को होम डिलीवरी सहित अन्य कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। जिसके बाद दोनों अधिकारी कैराना नगर पालिका में जन सहयोग से चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। पालिका में पहुंचे मंडलायुक्त से पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने रमजान में की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।