समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने को लेकर बेटियां फाउंडेशन का हुआ सम्मान

2020-04-29 3

हरदोई: बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था जो कि लगातार सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाती है, जरूरतमन्दों की सहायता के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव तत्पर रहती है। जब इस समय पूरा देश कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा है ऐसे में बेटियां फाउंडेशन जरूरतमन्दों को जागरूक करने लोगो को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। इसी को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बेटियां फाउंडेशन को जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और बेटियां फाउंडेशन का उत्त्साहवर्धन किया गया। आरएसएस के नगर प्रचारक वैभव ने जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनको व प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया व उनके कार्यो की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि बेटियां फाउंडेशन के कार्य अत्यंत सराहनीय है लोगो की हर संभव मदद के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव आगे रहता है। इस दौरान बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता, जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अमन नगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Videos similaires