देश में साधु संतों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों से आहत षड्दर्शन समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने अनूठा अनशन किया। इंदौर स्थित गोमटगिरी आश्रम में कंप्यूटर बाबा और उनके शिष्य राघव दास महाराज द्वारा 7 घंटे तक धूनी रमाई गई। सुबह 9 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। इस दौरान तपती धूप में भी कंडों के अंगारों के बीच 7 घंटे तक अनशन के जरिए देश में फैली महामारी की खिलाफत करने के साथ यूपी के बुलंदशहर में कोई दो साधुओं की निर्मम हत्या का विरोध भी किया गया। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद यूपी में भी दो साधुओं की निर्मम हत्या की गई है, जिससे संत समाज में रोष है। तपती धूप में अंगारों के बीच बैठकर कठिन तपस्या करना आसान नहीं है, लेकिन कंप्यूटर बाबा ने अपनी इस कठिन साधना के जरिए यूपी सरकार के खिलाफ इंदौर में ही विरोध का बिगुल बजाया है। उन्होंने विरोध स्वरूप अनशन के दौरान वह पोस्टर भी लगाए हैं, जो यूपी सरकार और कोरोना वायरस के खिलाफ नजर आ रहे हैं।