बाराबंकी: महिला ने 5 शिशुओं को दिया जन्म, अल्ट्रासाउंड रिपॉर्ट में 3 बच्चे होने की थी पुष्टि

2020-04-29 23

बाराबंकी में लॉकडाउन में कुदरत ने दिखाया चमत्कार गर्भवती महिला ने 5 शिशुओं को दिया जन्म, पहले से माँ बनी महिला के 5 शिशुओं के एक साथ जन्म की खबर ने सनसनी मचा दी है। महिला पहले से एक पुत्र की माँ थी। डॉक्टरों की टीम ने पहले अल्ट्रासाउंड की रिपॉर्ट में 3 बच्चे होने की पुष्टि की थी। लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था उसने इस मां को पांच बच्चों का सुख दे दिया। जच्चा और बच्चा छः लोगो को डिलेवरी के बाद जिला अस्पताल किया रेफर। मां और पांचों बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ है। परिवार के सभी लोगों मे खुशी का माहौल छाया है। महिला रीता गौतम कुतलुपुर थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी है। मामला तहसील फतेहपुर के सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का।

Videos similaires