Special: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के बयान पर सियासी बवाल, देखें वीडियो

2020-04-29 30

भारत में रहकर, भारत का खाकर मुस्‍लिम देशों की झंडाबरदारी करने वाले दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान की ओर से सोशल मीडिया पर डाले गए विवादित पोस्ट से बवाल खड़ा हो गया है. तमाम हिंदू संगठनों सहित बीजेपी के कई नेताओं ने जफरुल इस्‍लाम खान के पोस्‍ट को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. पोस्‍ट में जफरुल इस्‍लाम की ओर से कहा गया है कि देश के अंदर मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है और अरब के कई देश मुसलमानों के साथ खड़े हैं. खासतौर से उन्होंने कुवैत का जिक्र करते हुए कहा कि वह कुवैत का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने भारत के मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाई है.
 #Coronavirus #MinoritiesCommission #ZafarulIslamKhan

Videos similaires