लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे श्रमिकों के लिहाज से राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 14 राज्यों से राजस्थान के श्रमिकों (Migrant Labour) को वापस घर लाया जाएगा. इसके साथ ही राजस्थान से दूसरे राज्यों के श्रमिकों को भी भेजेंगे. 19 आईएएस व आईपीएस को जिम्मेदारी दी गई है. सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. अन्य राज्यों से जो श्रमिक आएंगे, उन्हें 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चमी बंगाल, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित 14 राज्यों से श्रमिक आयेंगे.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown