पृथ्‍वी के बेहद पास से गुजर रहे उल्‍का पिंड से क्या धरती को होगा कोई नुकसान,पढ़े NASA की ये रिपोर्ट

2020-04-29 17

will-there-be-any-damage-to-the-earth-due-to-the-asteroid-passing-through-the-earth-read-nasa-report

बेंगलुरु। दुनिया भर पर छाए कोरोनासंकट के बीच एक के बाद एक प्राकृतिक आपदा के बारे में खबरें आ रही हैं। इसी बीच वैज्ञानिकों ने 29 अप्रैल यानी बुधवार को एक उल्‍कापिंड के पृथ्‍वी के काफी करीब से गुजरने का दावा किया हैं।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्‍वी के करीब से कल गुजरने वाला पर्वत समान उल्कापिंड, जिसकी गति 19000 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ऐसे में कोरोना महामारी के संकट के बीच लोगों के मन में बार-बार ये सवाल आ रहा हैं कि क्‍या इस उल्का पिंड से धरती को कोई नुकसान होगा। जानिए सच क्या कहती हैं नासा की इस बारें में खास रिपोर्ट?

Free Traffic Exchange