सवास्दी मोदी: थाईलैंड में गूंजा मोदी-मोदी, जानें पीएम ने क्या कहा

2020-04-28 1

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में 'सवाडी मोदी' (Sawasdee PM Modi) कार्यक्रम को संबोधित किया. यह कार्यक्रम अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' पर आधारित था. इस दौरान पीएम मोदी ने थाइलैंड-भारत के ऐतिहासिक रिश्तों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने सरकार की योजनाओं से भी भारतीय समुदाय के लोगों अवगत कराया.

Videos similaires