'टू व्हीलर को odd-even से छूट गई है. इसके अलावा कार में सफर कर रही अकेली महिला या फिर स्कूली बच्चे के साथ जा रही महिला को ऑड ईवन नियम से छूट दी गई है. इलेक्ट्रिक कारों पर भी ऑड इवन नियम लागू नहीं होगा. इसके अलावा बच्चों को स्कूल ले जा रही गाड़ी और मरीजों को अस्पताल ले जा रही गाड़ियों को भी odd-even से छूट दी गई है. इस बार पेट्रोल-डीजल समेत सीएनसी से चलने वाली गाड़ियों पर भी odd even लागू होगा