Lakh Take Ki Baat: पाक फौज की नापाक साजिश, पाकिस्तानी कश्मीरी मॉडल की निजी तस्वीरें की वायरल

2020-04-28 0

लाख टके की बात में आज देखिए कैसे पाकिस्तानी कश्मीरी की भटकी हुई बेटी ने जैसे ही पाक की पोल खोलने की कोशिश की तो पाक फौज ने लड़की को बदनाम करने की कोशिशें शुरू कर दी है. मॉडल राबी पीरजादा के पाक फौज ने कई वीडियो वायरल कर दिए है. जिसमें से उनकी निजी तस्वीरों के साथ साथ अतरंग वीडियो भी शामिल है.