दिल्ली में आज से ऑड-ईवेन (Odd-Even) लागू हो गया है. दिल्ली सरकार का ये फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी. ये तीसरी बार है जब दिल्ली में ऑड-ईवेन लागू हुआ है. दिल्ली में ऑड-ईवेन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा. ऑड तारीख तो ऑड नबंर की गाड़िया निकलेंगी और ईवेन तारीख को ईवेन नंबर की गाड़िया. ऐसे में घर से निकलने से पहले तारीख और गाड़ी की प्लेट का आखिरी नंबर जरूर देख लें. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन नियम के लिए अपने दफ्तरों के समय में बदलाव किए हैं. 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. वहीं कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे