खबरी चाची: अंडा खाने से 'नरभक्षी' बन जाता है इंसान, देखें अंडे वाली सियासत

2020-04-28 26

एक अंडा राजनीति में तूफान ला सकता है. हैरान मत होईए सियासत है कुछ भी हो सकता है. मध्य प्रदेश में अंडा खाने नहीं बल्कि खिलाने पर बवाल मचा हुआ है. अंडा खाने से नरभक्षी बन जाने की बात हो रही है. देखें 'खबरी चाची' में अंडे पर मचे बवाल को लेकर .