Delhi : प्रदूषण पर पॉलिटिक्स, देखें मुख्तार अब्बास नकवी का Exclusive Interview

2020-04-28 1

दिल्ली में जहरीली हवा का सितम लगातार जारी है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है हालांकि मंगलवार को एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार देखने तो मिला है. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी सफर के मुताबिक प्रदूषण के स्त्र में कमी आई है लेकिन इसे सामान्य स्थिति नहीं कहा जा सकता. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 411 दर्ज किया गया है. वहीं बात करें अन्य-अन्य जगहों की तो लोधी रोड पर एयर क्वालिटी 366 द्रज किया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में 510, मथुरा रोड पर 394, पूसा रोड पर 379, नोएडा में 493, गुरुग्राम में 405 चांदनी चौक में 410 और एयरपोर्ट पर 384 दर्ज किया गया है.

Free Traffic Exchange

Videos similaires